10 Best Youtube Video Downloader For Android
YouTube सेवा के टर्म्स/Terms में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि users को तब तक material download नहीं करनी चाहिए जब तक कि किसी special service पर YouTube द्वारा download button या link नहीं दिया गया हो।
इसके अलावा आपको कोई भी कॉपीराइट कंटेंट/Copyrighted content डाउनलोड करने की इजाज़त नही होती है। अगर आप पकड़े गए तो आपको fine भरनी पड़ सकती है। इस risk को जानते हुए भी अगर आप youtube videos को download करना चाहते हैं तो यह कुछ बढ़िया apps आपके लिए हैं।
10 Best Youtube Video Downloader For Android List
1) Youtube Go / यूट्यूब गो
2) Videoder / विडियोडर
3) TubeMate / ट्यूबमेट
4) KeepVid / कीपविड
5) Snaptube / स्नैपट्यूब
6) InsTube / इंन्सट्यूब
7) VidMate / विडमेट
8) NewPipe / न्यूपाइप
9) YMusic / वाईम्यूजिक
10) YT3 Youtube Downloader / वाई टी 3 यूट्यूब डाउनलोडर
डिफ़ॉल्ट रूप से Android कोई भी ऐसे apps को install होने से रोकता है जोकि google play store से नही download हुए होते हैं। इनसभी ऐप्स को जो ऊपर लिखे हुए हैं उन्हें आपको browser से download करके install करना होगा क्योंकि ये play store पर उपलब्ध नही हैं।
अगर Android आपको apps को install करने से रोकता है तो आप इसको सेटिंग्स/Settings में जा कर ठीक कर सकते हैं।
इसके लिए पहले आपको 'App Installation From Other Sources' को ON करना होगा। इसके लिए पहले आपको अपने smartphone के settings में जाना है > फिर सिक्योरिटी/Security में जाना है > फिर 'Unknown Sources' को ON कर लेना है। इसको ऑन करते ही आपको एक message box स्क्रीन पर दिखेगा जिसे आपको 'ओके'/OK कर देना है।
Youtube Video Downloader Apps
1. YouTube Go
वीडियो डाउनलोड करें Youtube Go ऐप के मदद से
- ऐप open करें।
- Video को खोजें।
- Video खोजने के बाद उसपर click करें, quality सेलेक्ट करें फिर PLAY button को दबाएं।
- Play button दबाने के बाद video play होने लगेगा। ऊपर download button पर click करके video को download करें।
2. Videoder
Android के लिए Videoder एक बहुत ही महत्वपूर्ण YouTube video downloader है। आप वीडियो को कई सारे platforms से download कर सकते हैं, जैसे YouTube, Facebook, Instagram आदि।
यह उपलब्ध सभी फॉर्मैट्स/Formats में video की streaming और downloading की सुविधा देता है। आप अपनी पसंद की किसी भी quality को चुन सकते हैं और app के अंदर से video भी शेयर कर सकते हैं।
इस ऍप को आप कस्टमाइज़/Customize कर सकते हैं और यह एक बहुत ही अच्छे यूआई/UI के साथ आता है। यह आपको तेज़ गति से download करने में मदद करता है और कई प्रकार के Themes, Night mode, बिल्ट-इन वीडियो प्लेयर/Built-In Video Player आदि की भी सुविधा देता है।
Videoder play store पे उपलब्ध नहीं है, लेकिन आप इसकी official site से मुफ्त में app download कर सकते हैं और इसे अपने phone में install कर सकते हैं। इस app के अंदर ads होते हैं।
एंड्रॉइड पर Videoder का उपयोग करके YouTube वीडियोज को डाउनलोड करें
- ऐप के अंदर YouTube खोलें।
- Video को खोजें।
- Download button दबाएं और download link को select करें। आप अपने मन पसंद format को चुन सकते हैं और video को MP3 format में भी download कर सकते हैं।
3. TubeMate
Tubemate एक बहुत ही अच्छा youtube video downloader है। इसका बहुत ही अच्छा interface है जोकि बहुत ही आसानी से स्तेमाल किया जा सकता है। Tubemate में आप कई सारे साइट्स/sites के videos download कर सकते हैं। इस app का अपना खुद का browser है जिसे स्तेमाल करके आप कोई भी site को open कर सकते हैं। आप अपने मन पसंद site से video को आसानी से download कर सकते हैं।
Tubemate भी आपको video download करने के लिए अलग अलग video format और video quality को दिखाता है। जो video आप download करते हैं वो direct आपके phone के storage में save हो जाता है।
आप कोई भी video को MP3 format में भी download करने के लिए select कर सकते हैं पर इसके लिए आपको एक अलग से MP3 converter app की जरूरत पड़ेगी। Tubemate youtube video download करने के लिए एक बहुत ही अच्छा android app है पर इसके अंदर बहुत एड्स/ads भी होते हैं।
Video download करें TubeMate ऐप के मदद से
- आप app को open करके video जहां से download करना है उसे open करलें।
- Search रिजल्ट में से अपने मन पसंद के video का चुनाव करें और उसको open करें। Open करने के बाद एक हरा कलर का download button दिखाई देगा उसपर click करके video quality और format चुनें।
- फिर download button पर click करके video download करलें।
4. KeepVid
Keepvid एक बहुत ही अच्छा android video downloader app है। यह video downloader बहुत ही तेज़ गति से video को download करता है जोकि बाकी सारे video downloader से तेज़ है। यह app 27 अलग अलग sites से video download करने के लिए सक्षम बनाता है।
Keepvid का interface बहुत ही सरल है जोकि users आसानी के साथ स्तेमाल कर सकते हैं। यह video downloader 4K रीजोलूसन/Resolution तक के videos को download करने की facility देता है और इसके अंदर इस app का अपना audio और video player है।
इस app के मदद से आप MP3 format में भी videos को download कर सकते हैं और इसके लिए आपको कोई दूसरे app की आवश्यक्ता नही होगी।
Video download करें KeepVid ऐप के मदद से
- App में YouTube खोलें और जिस video को download करना है उस video को खोजें।
- Video को चुनें और video player के नीचे नीले download button पर tap करें।
- File की quality को चुनें और आपका video automatic save हो जाएगा।
- App पूरी तरह से निशुल्क है और इसमें in-app purchases या malware शामिल नहीं है। हालाँकि इस app के अंदर ads आते हैं और इसे हटाने के लिए आप इसके premium version को खरीद सकते हैं।
5. Snaptube
Snaptube एक विश्वसनीय video downloader है जोकि users को free में videos download करने की facility देता है। इसका interface बहुत ही शानदार है और user-friendly भी है। इस app के अंदर आपको एक search box मिल जाता है जहां से आप कोई भी video को search कर सकते हैं।
यह app भी video download करने के मामले में काफी तेज है और जल्दी से कोई video को download कर सकता है। इस app में भी आप video quality select कर सकते हैं download के पहले। आप download हो गए videos को app के अंदर से ही share भी कर सकते हैं Facebook, Twitter आदि पर।
जो videos download हो जाते हैं वो direct आपके phone के storage में save हो जाते हैं। और app के अंदर भी music और video के अलग अलग खंड होते हैं तो अगर आप video download करते हैं तो वो video वाले खंड में दिखाई पड़ता है और music वाला music के खंड में।
Snaptube का स्तेमाल करके videos को download करें।
- App को open करें और youtube mobile site का इस app के homepage से चयन करें।
- Youtube के search bar में video को search करें।
- Video को select करें और red color के download button को दबाएं जोकि video के right side में दिख रहा होगा।
- Video के quality को select करें और video download करें।
आप Snaptube app को इसके official site से download कर सकते हैं जोकि बिल्कुल free है लेकिन ads होंगे app के अंदर।
6. InsTube
वीडियो डाउनलोड करें InsTube ऐप की मदद से।
- App खोलें और अपने मनपसंद video को ऐप के अंदर open करें।
- Video पर टैप करें और रेड कलर के डाउनलोड बटन को दबाएं।
- Video quality को सेलेक्ट करें और fast download पर क्लिक करें।
- आपकी वीडियो डाउनलोड होने लग जाएगी।
7. VidMate
Video डाउनलोड करें vidmate ऐप के मदद से।
- ऐप open करें और youtube mobile site पर tap करें।
- अपने मनपसंद वीडियो को खोजें और रेड कलर के download button पर click करें।
- Video quality को अपने हिसाब से select करें और फिर download button पर क्लिक करके वीडियो को डाउनलोड करें।
8. NewPipe
NewPipe का स्तेमाल करके videos को डाउनलोड करें:
- ऐप को open करें और अपने मनपसंद video को सर्च करें जिसे आपको download करना है।
- Video पर क्लिक करें।
- Download button पर क्लिक करें और video की quality और format को select करें।
- अगर आपको file name edit करना है तो edit करने के बाद OK पर क्लिक करें। आपका download start हो जाएगा।
9. YMusic
YMusic का स्तेमाल करके youtube videos को डाउनलोड करें:
- ऐप open करें और ऊपर दिए गए search bar में अपने मनपसंद वीडियो सर्च करें।
- वीडियो पर क्लिक करें और ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
- वीडियो का format और quality select करें फिर start download पर क्लिक करें। अगर आप चाहें तो डाउनलोड करते वक्त file name भी change कर सकते हैं।
10. YT3 Youtube Downloader
वीडियो डाउनलोड करें YT3 Youtube Downloader ऐप के मदद से:
- ऐप को open करें और अपने मनपसंद वीडियो जिसे आप download करना चाहते हैं उसे सर्च करें।
- वीडियो के title के नीचे MP3 ओर MP4 formats का option दिया होगा उनमें से आपको जिस भी format में download करना है उसपर tap करें।
- आपका download शुरू हो जाएगा।
आप हमें नीचे comment के माध्यम से ये जरूर बताएं की इन सरे video downloaders में से आपको best youtube video downloader कोनसा लगा। हमें यह जानकर ख़ुशी होगी।
Related Articles:-
इसे भी पढ़ें - बड़े गेम्स को अपने स्मार्टफोन के ब्राउज़र से करें डाउनलोड और इनस्टॉल - जानें कैसे